Jhalak Dikhhla Jaa के सेट पर Nora Fatehi संग इन बाॅलीवुड सेलेब ने दिखाया अपना जलवा, इंस्टाग्राम पर BTS वीडियो हुआ वायरल
Dec 14, 2022, 07:44 AM IST
टीवी के धमाकेदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 10'(Jhalak Dikhhla Jaa) ने लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ जमकर टीआरपी भी बटोरी है. हाल ही में 'एन एक्शन हीरो' फिल्म प्रमोशन के दैरान शो में पहुंचे बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और नोरा फतेही(Nora Fatehi) संग शो के जज करण जौहर(Karan Johar) मस्ती करते हुए नजर आए. देखिए ये मजेदार वीडियो