दिवाली से पहले ही लाल पटाका बन Manish Malhorta के एक्सपेंसिव ड्रेस में नजर आईं Nora Fatehi, खुलेआम शो किया अपना कर्वी फिगर
मनीष मल्होत्रा (Manish Malhorta) के एक्सपेंसिव ड्रेस में आई नजर, नोरा फ़तेहि (Nora Fatehi) अपने बोल्ड फिगर और फ्लेक्सिबल बॉडी के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस के सोशल मीडिया में काफी फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए काफी ज्यादा हैवी वर्कआउट भी करती हैं. एक्ट्रेस के इस लुक का रेड साड़ी वाला लुक फैंस को भा गया है, आप भी देखें ये वीडियो..