लाखों की बैग और फिटेड ड्रेस पहन टशन में निकलीं Nora Fatehi, एक ही जगह टिकी रही लोगों की नजरें
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को हाल ही में पैपराजी द्वारा स्पाट किया गया. जहां हसीना गाड़ी से फुल टशन में उतरती नजर आई. लोगों की नजरें उनकी लाखों की बैग पर टिकी रही. इस दौरान हसीना ब्लू रंग के फिटेड आउटफिट में काफी हॉट दिखाई दी. देखें वीडियो...