5 साल की छोटी फैन के साथ Mrunal Thakur ने किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- घूमी घूमी विद OSM गर्ल
फिल्म दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का एक वीडियो सामने आया हैं. जिस वीडियो में वो अपनी सबसे छोटी फैन के साथ डांस (Mrunal Thakur Dance With Cute Fan) करते नजर आ रही है. वीडियो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इनके काफी सारे फैंस है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने बोला-क्या मस्त है?