हाफ पैंट पहन Kriti Sanon ने भिड़ाया क्रॉप टॉप के साथ बवाल मैच, फिगर देख सुध-बुध खो बैठे लोग; बोले- ओ मेरी परम सुंदरी..
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने अनोखे स्टाइल से ऐसा बवाल काटा है फिगर देख हॉलीवुड की हीरोइन से कम नहीं लग रहीं. कृति का ये लुक देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए. एक युजर ने तो कमेंट्स में लिखा- ओ मेरी परम सुंदरी.