परम Kriti Sanon सेनन का साड़ी लुक है कमाल, खूबसूरती से कर दिया फैंस को निहाल
बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन का हर अंदाज लोगों को पसंद आता है. साड़ी में कृति बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. दिवाली पार्टी से ब्लू साड़ी में कृति का लुक देखने लायक था. वहीं, बात करें कृति सेनन की अपकमिंग मूवीज की तो जल्द ही वो राजकुमार राव के साथ सेकंड इनिंग्स नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास अनुराग कश्यप की एक फिल्म भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही भेडिया का सीक्वल भी फ्लोर पर जाने वाला है, जिसमें एक बार फिर कृति सेनन वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी.