Parineeti Chopra ने गाया दिलदारियां गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. परी ने बेहद ही फेमस पंजाबी गाना गाया है. गाने का नाम है दिलदारियां. सुपरहिट आवाज सुनकर फैंस ने तारीफों की छड़ी लगा दी. एक युजर ने लिखा चड्ढा जी के प्यार का कमाल है.