2 लाख से ऊपर का पर्स लटकाए एयरपोर्ट पहुंची Parineeti Chopra, लोग बोले- शर्त के साथ 200 में मिल जाएगा...
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले वह एयरपोर्ट पर नजर आईं. उन्होंने louis vuitton का 2 लाख से भी ज्यादा महंगा पर्स लटकाया हुआ था. इसको लेकर लोग बोलने लगे - 'शर्त के साथ 200 रूपए में ला देंगे.'