जालीदार बॉडी सूट पहन Nia Sharma ने Rakhi Sawant के हाथों में हाथ डाल की उटपटांग हरकत, हुईं जमकर ट्रोल; देख बोले लोग- दोनों बेशर्म
राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मीडिया के सामने हरकतों को लोग पागलपंती का नाम दे रहे हैं. अब राखी ने निया शर्मा का साथ पकड़ लिया, हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें दोनों बेहद ही उटपटांग हरकत करते हुए नजर आ रही हैं जिसे देखकर लोगों ने जमकर ट्रोल किया..