फैंस को खूब भा रहा Ananya Panday का ये नया लुक, आपको भी कायल कर देगा वीडियो
Ananya Panday New Look: बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे(Ananya Panday) अपने स्टालिश लुक से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. अब उनका एक नया वीडियो(Ananya Panday New Video) सामने आया है जिसमें उन्होंने येलो सूट(Ananya Panday Yellow Suit Video) पहना हुआ है और वह बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. वीडियो देख आप भी इस एक्ट्रेस के नए लुक के कायल हो जाएंगे.