राजस्थानी शकीरा गोरी-नागोरी ने स्टेज पर किया झटकदार डांस, मूव्स देख शर्मा गए चाचा-ताऊ
गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा है. क्योंकि इस राजस्थानी शकीरा ने बीन बजा दे रे गोरी पर झटकदार मूव्स से सबको दीवाना बना दिया. सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का ये वीडियो जमकर हिट हो रहा है. उछल-उछलकर ऐसे मूव्स दिखाए हैं कि आपको भी डांस बेहद पसंद आएगा.