Rakul Preet Singh एयरपोर्ट पर शर्ट का पूरा बटन खोल फैंस के साथ सेल्फी लेते आईं नजर, ट्रोल्स बोले- जब स्टाइल दिखाना है तो कपड़े मत पहनो
रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) ने अपने क्लासी लुक से हर बार अपने फैंस को का दिल जीत लेती है. इस वीडियो में वो ने एयरपोर्ट पर शर्ट का पूरा बटन खोल फैंस के साथ सेल्फी लेते आईं नजर, ट्रोल्स बोले- जब स्टाइलिश दिखाना है तो कपड़े मत पहनों....