Ranveer Singh के साथ पागल हुई Cirkus की कास्ट, जैकलिन समेत पूजा हेगड़े तक ने हॉटल रूम में मचा दी तबाही
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सर्कस (Cirkus) कास्ट ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान हॉटल के एक कमरे में तबाही मचा दी. दरअसल रणवीर सिंह के साथ पूरी कास्ट इना मीना डीका पर जमकर नांचे. वीडियो में देखिए कॉमेडी का तड़का.