Deepika Padukone के साथ पति Ranveer Singh भरी महफिल में हुए रोमांटिक, चुपके-चुपके करते दिखे ऐसी हरकत; लोग बोले- भाई घर जाओ..
सनी देओल के बेटे करण देओल के रिसेप्शन पर पहुचें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तो बेहद ही क्लॉज आए नजर. दोनों एक-दूजे के हाथ में हाथ डाल कर बैठे थे और रणवीर ने सबके सामने दीपिका को किस भी किया. जिसे देख दीपिका के फैन छोड़े पॉजेसिव हो गए और उन्हें ये हरकत पसंद नहीं आई.