Cirkus: फिल्म प्रमोशन के दौरान Rohit Shetty के सर्कस में दिखा सितारों का मेला
Dec 06, 2022, 21:18 PM IST
फिल्म सर्कस(Cirkus) के प्रमोशन के दौरान बाॅलीवुड सितारों की भीड़ दिखाई दी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में 1960 के दौर की कहानी के किस्से गढ़े गए हैं. हाल ही में फिल्म प्रमोशन पर Jacqueline Fernandez (जैकलीन फर्नांडीज) , Ranveer Singh (रणवीर सिंह), Pooja Shetty (पूजा शेट्टी) समेत कई सितारे नजर आए। समेत कई स्टार्स नजर आए.