Rasha Thadani ने स्माइल करते हुए Raveena Tandon के साथ दिए पोज, तो बोले फैंस- `बेटियां मां की परछाई होती है...`
Rasha Thadani With Mother Raveena Tandon: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में दोनों को साथ स्पॉट किया गया, वहीं फैंस ने भी दोनों को साथ देखकर प्यार बरसाया....