Riteish Deshmukh और Genelia D`Souza ने बिखेरा जलवा, इंडियन आउटफिट में दोनों लग रहे कमाल
Dec 06, 2022, 08:09 AM IST
बॉलीवुड में जब भी कपल्स की बात होती है तो सबसे पहले नाम रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)-जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) का ही आता है, ये दोनों ने कपल गोल्स सेट किया हैं, दोनों एक-दूसरे के साथ जो बॉन्डिंग शेयर करते हैं, उससे पता चलता है कि दोनों के बीच कितना प्यार हैं.