`किडनैप हो जावेगी` गाने पर Sapna Choudhary ने किया स्टेज तोड़ डांस, टाइट सूट में देख गांव के ताऊ भी लगे नाचने
हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का डांस देखने हजारों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. सपना के लटके-झटकों पर लोग बरी तरह से फिदा है. इस वीडियो में वो किजनैप हो जावेगी गाने पर जबरदस्त स्टेज डांस करती नजर आईं.