Goodbye 2022: इस साल Sapna Choudhary ने इन पांच गानों से स्टेज पर मचाई धूम
Dec 17, 2022, 08:36 AM IST
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) अपने गानों को लेकर हमेशा फैंस के बीच छाई रहती हैं. इस साल सपना ने कईं गाने रिलीज किये, जिने सुन फैंस मदहोश हो गए. सपना ने इन गानों पर फैंस के साथ स्टेज पर धमाकेदार डांस भी किया. सपना चौधरी के वीडियो में इस साल के वो पांच गाने हैं जो दर्शकों के बीच छाए रहे.