`बाबू तेरा लाडला जवान` पर सपना चौधरी ने किया सॉलिड डांस, गांव के लोगों ने गाने पर मटकाई कमर
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक हरियाणवी डांसर हैं. इनके डांस के लिए काफी फेमस है. आए दिन स्टेज शो करती रहती हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह 'बाबू तेरा लाडला जवान' पर सपना चौधरी ने किया सॉलिड डांस, गांव के लोगों ने गाने पर मटकाया गजब का कमर...