नाचते-नाचते सपना चौधरी के साथ स्टेज पर शख्स ने कर दी गंदी हरकत, भड़कीं सपना ने बीच में रोक दिया डांस और फिर...
सपना चौधरी अपने डांस को लेकर काफी सीरियस रहने वाली डांसर है. अगर उनके साथ कभी नाचते हुए लाइव स्टेज पर कोई हरकत हो जाए तो उसका को पलट कर जबरदस्त जवाब देती हैं. इस वीडियो में देखिए जब नई-नई सपना के साथ लाइव शो में शख्स ने गंदी हरकत कर दी तो बीच में शो छोड़कर निकल गई थीं सपना.