Sara Ali Khan ने उज्जैन महाकाल में की आरती तो छिड़ गई सोशल मीडिया पर बहस, यूजर्स ने लिखा - मुस्लिम की एंट्री मंदिर में बंद करो..
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उज्जैन के महाकाल मंदिर की भस्म आरती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की आरती को लेकर लोगों ने सवाल उठा दिए और भड़क गए बोले- मुस्लिम की एंट्री मंदिर में बैन कर दें.