घर के पजामा-टीशर्ट में दोस्तों के साथ डिनर करने आईं Sara Ali Khan, चिपका हुआ टॉप देख बोले यूजर्स- किसी से उधार लिया..
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह दोस्तो के साथ डिनर पर आईं तो लेकिन कपड़ों को लेकर सुननी पड़ी खरी खोटी, घर के कपड़ों में दिखी सारा तो ट्रोलर्स ने जमकर मजे लिए वहीं चिपका हुआ टॉप देखते हुए बोले की ये किसी से उधार लिया हैं क्या?