Tara Sutaria ने रैंप पर चली ऐसी चाल हो गईं ट्रोल, देख बोले यूजर्स- `वॉक करना है, दौड़ने वाली रेस नहीं ये`
लैक्मे फैशन वीक के एक शो में रैम्प पर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वॉक करते हुए ट्रोल हो गईं, यूजर्स ने कहा ये घोड़ों की रेस नहीं है जो उतना भाग रही हैं चलना भी नहीं आता हैं रैंप पर कैसे चलते हैं, वीडियो वायरल हो रहा हैं