Urfi को सेम टू सेम कॉपी करती हैं Avneet Kaur, अटपटी सी ड्रेस पहन दिखीं तो लोग बोले- वो एंटीक पीस है बहन बेवकूफ न बनो
गजब थे गयो...गुजराती में शायद यही करते हैं. खैर, छोड़िए गुजराती सिखाने की जगह इस वीडियो की स्टोरी ही बता देती हूं. दरअसल अवनीत कौर (Avneet kaur) एक इवेंट में पहुंचीं जिसमें एक्ट्रेस ने काफी अतरंगी आउटफिट पहन रखा था. ड्रेस देखकर लोगों ने कॉपी कैट बुला दिया वो भी किसी ऐसे वैसे की कॉपी नहीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) की. अब खुद देख लो.