Deepika Padukon ने ब्लैक आउटफिट में सबके दिलों को किया आर-पार, किसी ने बोला लेडी डॉन तो कुछ ने कहा क्वीन ऑफ माइ हार्ट
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने जलवे हर तरफ बिखेर रखा है. हर बार नए लुक में नजर आती है. जिसको देखकर फैंस ने अलग- अलग नाम दे दिया है कुछ लेडी डॉन बोलते तो कुछ क्वीन ऑफ़ माइ हार्ट..