Shanaya Kapoor ने बेली डांस में Nora Fatehi को हराया, पतली सी कमर दिखाकर फैंस का किया हाल-बेहाल
शनाया कूपर (Shanaya Kapoor) ने एक बार फिर फैंस को अपने बेली डांस से हर किसी को हैरान कर दिया है. शनाया ने अपने डांस मूव्स से नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी हरा डाला है. पतली सी कमर और फेस के एक्सप्रेशन देखकर अपना दिल हार बैठे लोग.