जिम के बाहर Shraddha Kapoor ने अपने हुस्न से सबको किया घायल, फैंस बोले इसकी किलर स्माइल जान लेती है
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना कर दिया है. इस वीडियो में जीम के बहार श्रद्धा कपूर को फैंस को किया है घायल। हल ही में आई फिल्म भी काफी सुपर हिट हुए है. जिम आउटफिट को देख लोगो ने जमकर तारीफ किया है...