एक्टिंग को लेकर Shehnaaz Gill ने दी Bhuvan Bam को सलाह, सुनकर बोले एक्टर- `दुनिया की सबसे वाहियात एडवाइज है`
शहनाज (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे वह भुवन को एक्टिंग टिप्स देती नजर आईं, इस एक्टर अपना रिएक्शन देते हैं और कहते हैं कि आज मुझे दुनिया की सबसे बेहूदा सलाह सुनने को मिली है..