Shah Rukh Khan के हैप्पी फैंस ने मन्नत के बाहर किया Jawan के गाने पर डांस, देखने के लिए उमड़ पड़ी जबरदस्त भीड़
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए पठान की फिल्म आना किसी त्योहार से कम नहीं हैं. जी हां, कल सिनेमा हॉल में जवान (Jawan Release) रिलीज हो रही है कल से मतलब है 7 सितंबर. खैर, ये वीडियो देखी आपने ? कैसे किंग के फैंस मन्नत के बाहर गदर काट रहे हैं जमकर वायरल हो रहा है उनके इस डांस का वीडियो.