शो ऑफ के लिए बाथरुम में ज्यादा टाइम लगाते हैं Shah Rukh Khan ? अब जवाब देते हुए कहीं इतनी फनी बात देख छूटी पत्नी Gauri Khan की हंसी
शाहरुथ खान (Shah Rukh Khan) को लेकर एक बार हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है कि वो बाथरुम में ज्यादा वक्त लगाते हैं अब उसी बात का जवाब देने के लिए शाहरुख ने कही ऐसी बात की उनकी पत्नी गौरी को भी हंसी आ गई. बता दें कि गौरी खान (Gauri Khan) ने My Life In Design के नाम से कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है.