Shark Tank India 2 में पहुंचा 18 साल का बच्चा 8 साल से कर रहा है बिजनेस, शार्क को इंप्रेस कर क्या पाएगा मोटी रकम ?
शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank India 2) में एक से एक बिजनेस आइडिया के लिए लोग पहुंच रहे हैं. अब 2 ऐसे लोग पहुंचे हैं जिनके जबरदस्त आइडिया से शार्क्स इंप्रेस हो गए पहला 18 साल का एक बच्चा जो 8 साल से बिजनेस कर रहा है दूसरा अक्षय कुमार की तरह बना पैडमेन. देखिए किसको मिलेगा जबरदस्त मुनाफा.