IIFA 2023: Sharvari Wagh ने Janhvi Kapoor की ड्रेस को किया कॉपी, ऐसी-ऐसी जगह थे कट देख नजरें हटा पाना हुआ मुश्किल
शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने जान्हवी कूपर (Janhvi Kapoor) की ग्रीन ड्रेस को कुछ ऐसे किया कॉपी कि आप भी देखेंगे तो हक्के-बक्के रह जाएंगे. सेम ड्रेस का बस रंग अलग है जिसे यूजर्स ने तुरंत पहचान लिया और एक्ट्रेस पर कॉपी करने का इलजाम भी लगा दिया. वीडियो जमकर इंटरनेट पर हो रही है वायरल.