Shehnaaz Gill के गाने पर थिरकी कांटा लगा गर्ल, एक्ट्रेस की `कातिलाना रैंप वॉक` से इंप्रेस हुए फैंस
पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) के नए गाने 'घनी सयानी' पर लोग जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड की 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला(Shefali Jariwala) ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के साथ शेयर किया.जिसमें एक्ट्रेस को ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और रैंप वाॅक भी कर रही हैं.