Shehnaaz Gill हुईं गुरू रंधावा के साथ कोजी, बाहों में बाहें डालकर दिए बेहद हॉट पोज..
सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और शहनाज (Shehnaaz Gill) की बॉन्डिंग के चर्चे है, हाल ही में शहनाज और गुरु के लेटेस्ट वीडियो ने धूम मचा रखी है. दोनों की बॉन्डिंग देख फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया है.