Shehnaaz Gill ने टाइट हाई स्लिट ड्रेस पहन किया रैंप वॉक, अपने हसीन लुक से उड़ाए फैंस के होश
Dec 08, 2022, 19:39 PM IST
शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) और एमसी स्क्वायर(MC Square) का नया गाना Ghani Sayani रिलीज हो गया है. इस गाने की झलक दोनों अपने फैंस के साथ लगातार साझा कर रहें है. लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल टाइट हाई स्लिट ड्रेस पहनकर रैंप वाॅक करती नजर आ रहीं है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की एमसी स्क्वायर संग कैमिस्ट्री ने बवाल मचाया दिया है.