Guru Randhawa की बाहों में Shehnaaz Gill ने किया कुछ ऐसा, देख फैंस ने पूछ लिया `सिद्धार्थ को भूल गई क्या`
Shehnaaz Gill-Guru Randhawa: एक बार फिर पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा और शहनाज गिल की बॉन्डिंग ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दोनों का ये लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.जिसे देख फैंस ने शहनाज से एक सवाल भी पूछ लिया-'सिद्धार्थ को भूल गए क्या'. आपको बता दें इससे पहले भी शहनाज ने गुरू रंधावा के साथ एक फोटोशूट से जुड़ा बीटीएस वीडियो शेयर किया था.