रेड साड़ी पहन मटक-मटककर चलीं Shilpa Shetty, 48 की उम्र में दिलकश अदाएं दिखा चुराई फैंस की नींद
48 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने फैंस की नींद उड़ा दी है. वजह है उनके इतने स्टाइलिश मेकओवर की. जिसमें शिल्पा ने लाल साड़ी पहन इतने जलवे दिखाए हैं कि उफ्फ क्या कहें. सिर से लेकर पांव तक शिल्पा के स्टाइल को देखकर आप भी कॉपी कर सकती हैं. फेस्टिवल सीजन में चार चांद लगा देगा ये अंदाज.