इंतजार की घड़ी हुई खत्म, Urfi Javed का सामने आया अब तक का सबसे अतरंगी लुक
Urfi Javed के नए लुक का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में हसीना अपने नए लुक के साथ लोगों के सामने हाजिर हो चुकी हैं. काले रंग की ड्रेस के उपर एक अतरंगी सा शील्ड लेकर नजर आईं. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. देखें वीडियो...