वडा पाव खाते-खाते Shraddha Kapoor ने पास खड़ी लड़की को किया इशारा, लोगों ने कहा- `आपका झूठा नहीं खाना`
बॉलीवुड हसीना श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) को लोग बेहद पसंद करते हैं. उनका हद अंदाज लोगों को दीवाना करने के लिए काफी है. इसके अलावा श्रद्धा कपूर को खाने-पीने का भी काफी शौक है. इस वीडियो से भी यही जाहिर होता है जिसमें वो मुंबई का फेमस फास्ट फूड वडा पाव खाती नजर आ रही हैं.