कार की छत पर चढ़कर Shubman Gill देने लगे `स्पाइडर मैन` स्टाइल में पोज..... देख बोले यूजर्स- शहर में नया स्पाइडर मैन आया है
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीच सड़क पर अजीबोगरीब स्टंट करते नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल के इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें देसी स्पाइडर मैन कह रहे हैं. दरअसल, वीडियो में चलते-चलते शुभमन गिल अचानक सामने वाली कार की छत पर चढ़ जाते हैं और पोज देने लगते हैं।