बहन की विदाई पर सिंगर Millind Gaba फूट-फूटकर रोए, वीडियो देख सबकी आंखों में आया आंसू
सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का एक वीडियो तेजी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह बहन की विदाई पर सिंगर मिलिंद गाबा फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद सबकी आंखों में आंसू आ गया...