बालों पर अजीब कलाकारी करके इवेंट में पहुंची ये एक्ट्रेस, ऑउटफिट से ज्यादा हेयर स्टाइल पर टिकी रही लोगों की नजर
Sep 16, 2023, 06:06 AM IST
एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) इवेंट में बेहद हॉट ऑउटफिट पहने आईं नजर. ब्लैक ऑउटफिट में बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपने किलर लुक से जीत रही हैं सबका दिल. बालों का अतरंगी हेयर स्टाइल बनाकर इवेंट में पहुंची तो एक ही जगह टिकी रही लोगों की नजर, देखें ये वायरल वीडियो...