Ananya Pandey ने ऑफ शॉल्डर ड्रेस में दिखाई मदमस्त अदाएं, शॉर्ट ड्रेस में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर ढाया कहर
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने सोशल मीडिया पर अपने कातिलाना हुस्न से ऐसा कहर ढाया है कि उनके ये जलवे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अनन्या पांडे हाल ही में जब कॉफी विद करन (Koffee with Karan) पहुंची थीं तो उनके और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को लेकर करन ने कई सवाल किए. जिससे अनन्या ने ये हिंट तो दे ही दी कि हां ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अनन्या ने इंटरव्यू में आगे कहा कि येस सही तो आशिकी होती है. अब देखिए अनन्या का से सुपर टोन्ड फिगर और मदमस्त अदाएं. कातिलाना हुस्न के दीवाने बन जाएंगे आप.