छुट्टियां मनाकर लौटीं Kareena Kapoor तो हुईं ट्रोल, एयरपोर्ट पर फुल फैमिली देख ट्रोल्स बोले- ये कितनी नौकरानियां लेकर गई थी...
करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी फैमिली के साथ यूरोप से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. लेकिन ये क्या लोगों ने उनके वेकेशन के दौरान की फोटोज और वीडियोज देख कर तो ट्रोल किया ही लेकिन जब वो वापिस आईं तो ट्रोल्स ने हाउस हेल्प को लेकर कर दिया ट्रोल. एक ने तो कमेंट कर लिखा-ये छुट्टियां मनाने भी 10 नौकरानियां लेकर जाती है.