Deepika Padukone ने रेड ड्रेस में ढाया हुस्न का कहर, ऊपर से नीचे तक टिप-टॉप बनकर घर से निकलीं
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रेड ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा. बेहद ही सिजलिंग अंदाज में पार्टी के लिए पहुंचीं हसीना. अंदाज देख ठहर गई सबकी नजरें. अब सिंघम 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी रणवीर कपूर की बीवी. लेकिन जरा रेड लुक्स वाला ये अंदाज देखें.