Sonam Bajwa ने अपने हुस्न से पूरे महफिल को कर दिया रंगीन, लोगों ने कहा- लाल है लाल है पूरा माहौल लाल है
पंजाबी फिल्म की आन बान और शान सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्हें ना ही सिर्फ पंजाब में पसंद किया जाता है बल्कि उनके नान और खूबसूरती का डंका पूरे इंडिया में चलता है. हसीना की सादगी और हॉटनेस देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. देखें वीडियो.