Sonam Bajwa ने पहन ली बेहद टाइट ड्रेस, वैनिटी वैन में चढ़ना हुआ मुश्किल; तो बोले लोग- ये पर्दे जैसे कपड़े लपेटे ही क्यों है..

प्रीति पाल Jul 02, 2023, 06:54 AM IST

कैरी ऑन जट्टा 2 (2018) के पांच साल बादकैरी ऑन जट्टा 3 बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अपने किरदारों को फिर से निभाते नजर आ रहे हैं, वहीं सोनम बाजवा को बेहद टाइट ड्रेस पहनना महंगा पड़ गया, वीडियो में आप देखेंगे कैसे वह गाड़ी में चढ़ते वक्त हाथ में पकड़कर चढ़ती नजर आ रही लोगों ने ट्रोल कर दिया..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link