तेजी से चलते हुए एयरपोर्ट से निकलीं Sonam Kapoor तो हुईं ट्रोल, देख आंटियां बोलीं- इसकी रेल निकल रही है भाई...
सोशल मीडिया पर अपनी चाल को लेकर सोनम कपूर ट्रोल हो गई हैं. चलिए कहानी जानिए...दरअसल एयरपोर्ट से निकलते हुए सोनम कपूर इतनी जल्दी में दिखीं कि पैप्स को सही से फोटो भी नहीं दे पाई. जिसे देखकर लोगों ने उनके एटिट्यूट को लेकर ट्रोल कर दिया. एक आंटी ने कमेंट कर लिखा इसकी रेल निकल रही है भाई.