पापा अनिल कपूर के साथ खड़े होकर Sonam Kapoor ने कराया फोटोशूट, देख लोग बोले- ये तो भाई-बहन लग रहे हैं
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में थैंक्यू की स्किनिंग के दौरान नजर आईं तो पापा अनिल कपूर के साथ पैप्स के सामने पोज दिए. लेकिन दोनों बाप-बेटी का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोगों ने बोला ये बाप बेटी नहीं बल्कि बहन-भाई ही लगते हैं.